Love Aaj Kal

 लव आजकल बहुत ही प्रसिद्ध शब्द है आज कल, और इसके पीछे की वजह यही है कि हर दौर के लोग अपने वक़्त के दौर की तुलना चल रहे दौर से करते है है, ऐसा लगता है जैसे उनके दौर में सब अच्छा था कहरब यही तो बस, अब सवाल ये है कि ये दौर अगर खराब है तो कैसे? और खराब किया तो किसने किये ?

खैर जिसने भी खराब किया हो या ना किया हो, मेरे लिए सवाल ये है कि अगर किसी को आज का दौर खराब लग रहा है तो उसे खुद से पूछना चाहिये कि खराब किया किसने? कोई नहीं पूछेगा इस तरह के सवाल खुद से, क्यों खुद से पूछने पर उसे लगेगा कि इसके पीछे उसका भी हाथ है, 

आने वाली पीढ़ी को संस्कार कौन देता है? आने वाली पीढ़ी को सुधारने की जिम्मेदारी किसकी है? आने वाली पीढ़ी मार नज़र किसको रखनी है? ये ऐसे सवाल है जिनका जवाब ना तो है और न ही दिया जा सकता,

बस समझना ये है कि समय बदलाव चाहता है और वो बदलाव करता राहत है, ये बदलाव ना तो किसी से रुका है और ना ही किसी से रुकेगा 

बोलने वाले अपना दौर देख ले और उससे पहले का दौर देख ले 

Comments