मुंबई की बारिश हर साल एक यादगार बारिश होती है और हर बार ये लगता है कि इस साल बारिश बहुत हुई है।
आज ग्यारवा दिन है लगातार बारिश होने का। हर तरफ पानी ही पानी है। कल यानि 13 जुलाई को विरार की तरफ गया था, highway से right लेने के बाद तक़रीबन 3 किलोमीटर चलने के बाद सड़क के दोनों तरफ बहुत पाणी भर हुआ था, सड़क ऊंचाई पर थी, और खेत नीचे में, मेरा अंदाज़ा है कि खेतों में 6-6 फुट पानी भरा होगा।
उसके बाद एक जगह ऐसी आई जहाँ सड़क पर ही पाणी भर हुआ था, इतना पानी की आवा-जाही ही बंद थी। सड़क पर खड़े लोकल आदमी आगे जाने वालों को रोक रहे थे, उनका कहना था कि आगे सड़क पर 6 फुट के आसपास पानी भरा हुआ है, हम जाएंगे तो पानी में कार डूब जायेगी।
लोकल आदमियों की बात हमने मानली और वहीं से वापस लौट आये, एक ज़रूरी मीटिंग के लिये जा रहे थे मगर सड़क पर पानी भरा होने के कारण वापस आना पड़ा, इससे ये अहसास हुआ कि इस बार बारिश ज़्यादा है।
जब उस जगह खड़े थे जहाँ सड़क पर पानी भरा हुआ था तो एक औरत हर एक कार वाले से ये प्रार्थना कर रही थी कि उसे कोई पानी के उस पार छोड़ दे, उसे सब समझा रहे थे कि उस तरफ नहीं जा सकते, मगर वो बेचारी परेशान और उसे किसी कि बात समझ नहीं आ रही थी, उसने पानी के उस तरफ जाने वाले एक-दो ट्रक वालों से भी पूछा मगर उन्होंने भी उसे लिफ्ट नहीं दी। पूछते-पूछते वो हमारी कार तक भी आई और हमसे भी पूछा, हमने उसे साफ कहा कि उधर जाना पॉसिबल नहीं है तो उसने हमसे कहा कि उसे पीछे ही बाहर मुख्य सकड़क पर छोड़ देंगे क्या, हमने हाँ कर दी।
जब कार में वो महिला बैठ गई तो उसने अपना दुख बताना शुरू किया कि वो अपने बेटे से मिलने आई थी, मुंबई में रहती है और इस तरफ वो आज पहली बार आई थी, बेटा किसी फ्लैट में काम करता है, उसने आगे बताया कि उसके फोन में कॉलिंग बैलन्स भी नहीं है इसलिये बेटे से भी बात नहीं हो पाई, मतलब जब से घर से चली थी तब से बेटे से बात नहीं हुई, इसका मतलब ये था कि पिछले 4 घंटे से बेटे से बात नहीं हुई, खैर तभी बेटे का फोन आ गया और उसने बता दिया कि वो वापस घर जा रही है।
इस सफर में मेरे लिये ये यादगार रहा कि उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिये, उस महिला ने बहुत से लोगों से मदद माँगी पर कोई भी उसकी मदद नहीं कर पाया, वो हमारी कार तक आई और हमारे साथ वो वापस आई, उसको मलाड पूर्वी में ड्रॉप किया और वो दुआयें देती हुई चली गई।
-
© तनवीर आलम
tanveermm@gmail.com
https://www.youtube.com/tanveeralam
#Rain #Barish #Mumbai #India #2022 #TanveerAlam #Flood #Pani #Water #News #Article #Headline
Comments
Post a Comment