दोस्तों ये शायरी मेरी उस दौर की लिखी हुई है जब मैं हॉस्टल में रहता था, यानि 1999 से 2003 के बीच की है। दोस्तों अगर आप मेरा कोई शेर इस्तेमाल करते है तो आपके लिये क्रेडिट में मेरा नाम देना जरूरी है यदि आप ऐसा नहीं करते है तो इसे © copyright act का उल्लंघन माना जायेगा।
© Tanveer Alam
eMail - tanveermm@gmail.com
23-
कभी पानी कभी आग तू
कभी हवा कभी चराग तू
पी जाये जो हर ज़हर को
इश्क मेरे ऐसा नाग तू
-
© Tanveer Alam
22-
दिल को दर्द का अहसास है
निगाहों में दीद की प्यास है
मैं कैसे कहूँ भला तुम्हें
मुझे बस तुम्हारी तलाश है
-
© Tanveer Alam
21-
ये दर्द दीवाने का है खुदाया
ज़ख्म नासूर बने, याद सनम जो आया
गली हुई सुनसान गुलशन हुआ सहरा
खामोश लैब है, उदास है चेहरा
-
© Tanveer Alam
20-
सपने तो क्या पूरे होते, हक़ीक़त अधूरी रह गई
की थी जो हमने वही, मुहब्बत अधूरी रह गई
अश्क बहाने में मेरी, शिक़ायत अधूरी रह गई
ज़िंदगी मिली नहीं मुझे, क़यामत अधूरी रह गई
छोड़कर बीच राह जो गये, चाहत अधूरी रह गई
-
© Tanveer Alam
19-
लहू का रंग एक समझा जाये,
ज़माने में ऐसे अब आसार नहीं
हाथों में खंजर ही खनज़र है,
कोई उम्मीद का इश्तिहार नहीं
-
© Tanveer Alam
18-
अपनी अदाओं से नगाहों से
मुझे दीवाना करते है
जलाकर शमा हुस्न की
रोशन ज़माना करते है
आँचल को लहरा के
ज़ुल्फ़ों को बिखरा के
मौसम सुहाना करते है
हवाओं में नशा मिला कर
बिन जाम के पिलाकर
हर महफ़िल को सनम
मयखाना करते है
-
© Tanveer Alam
17-
खुदाया तड़पते है क्यों वफ़ा करने वाले
चोट दिल पे खाई है अब अश्क कैसे संभाले
मैंने ना देखा था कोई ख्वाब ये टूट तो क्या टूटा
वो पैमाना खाली था जो हाथों से छोटा
अपना आशियाँ जलाकर भी ना देखे उजाले
खुदाया तड़पते है क्यों वफ़ा करने वाले
-
© Tanveer Alam
16-
खुद लिखते थे गाते थे
जख्म अपनों से पाते थे
भूल गया वो मंज़र सारे
खुशियां जब-जब गाते थे
भूल गये वो पता मेरे घर का
खुशियों को जो लाते थे
दर्द देगा वही मुझको
दर्द जिसको सुनाते थे
जलता नहीं चराग कोई आज
कभी सितारे चमकने आते थे
-
© Tanveer Alam
15-
इश्क बेकरार क्यों करता है
हद से ज्यादा प्यार क्यों करता है
-
© Tanveer Alam
14-
मैं मुसाफिर हूँ घर स तन्हा चला हूँ,
और मंज़िल पर भी तन्हा पहुँचूँगा
-
© Tanveer Alam
13-
नज़र देखना चाहती है
लफ़्ज़ कहना चाहते है
हम तेरी महफ़िल में
ता उम्र रहना चाहते है
-
© Tanveer Alam
12-
मैंने रोशनी के लिये चरागों को जलाया
क्या खबर, चरागों ने घर क्यों जलाया
-
© Tanveer Alam
11-
मझधार में डूबती कश्तीयां हजार देखी
किनारे पे जो डूबी वो कश्ती हमारी थी
-
© Tanveer Alam
10-
गैरों ने बेवाई की होती दर्द ना होता
ज़ख्म अपनों ने ना दिये होते यूँ ना रोता
हद से ज्यादा मोहब्बत की ना होती
अपनों में ही पहचान अपनी ना खोता
बेगुनाह "माहिर" अगर ना होता
दाग बेवफाई का अश्को से न धोता
-
© Tanveer Alam
9-
ना चाँद निकल ना चमके सितारे
ना खुशी मिली ना रुके अश्क हमारे
किस्मत देखिए हमारी
पाके मंज़िल हम हारे
मयस्सर खुश्बू ना हुए कभी भी
"माहिर" माँगता था बहारें
-
© Tanveer Alam
8-
गूँज उठेंगे कहकहे क़िस्सा जो बर्बादी का सुना दूँ
बज उठेंगी तालियाँ पता जो क़ातिल का बता दूँ
कह दूँ अगर इतना, क़ातिल तुम में से एक है
खुद को कोई ना देखेगा, दूसरों को सब देखेंगे
-
© Tanveer Alam
7-
देखकर मुझे चेहरे पर जिसके मुस्कान होगी
उसी के कदमों में मेरी जान होगी
इतना कहना था कि सभी मुस्कुराने लगे
अपने को मसल-मसल "माहिर" को आज़माने लगे
-
© Tanveer Alam
6-
आ और देख जुनू मेरा
लहरों पे लिखा नाम तेरा
-
© Tanveer Alam
5-
हिजाब से तो निकला मगर चेहरे पे नकाब था
मेरे हर सवाल का बस खामोशी ही जवाब था
मुझे तो बस परछाई ही नज़र आई उनकी
कैसे मैं कह दूँ चेहरा उनका सुर्ख गुलाब था
-
© Tanveer Alam
4-
खत में लिख दूँ दो-चार बातें
खत में लिख दूँ दो-चार बातें
लिख दूँ तन्हा कटती नहीं रातें
रह जायेगा जो, होंठों से ख देंगे
होगी जब उनसे मुलाकातें
-
© Tanveer Alam
3-
लब तक बात आई पर कुछ कह ना पाया
जाने जिसे जहाँ, वो राज़ उससे छिपाया
अश्क आँखों से निकले है रात भर
"माहिर" रह रह तुम्हें ये कौन याद आया
-
© Tanveer Alam
2-
एक शाम जो गुज़ारी थी जो खुशी में
दिल गंवाँ बैठे किसी कि दिल्लगी में
हुआ है जब से बेवफा मेरा सनम
असर बेवफाई का पाया है सबही में
-
© Tanveer Alam
1-
तन्हाईयों में रहना है सिखाया आपने
सोचा ना था जो वो कर दिखाया आपने
भटकता रहा अकेला ही वीराँ गलियों में
अपनी गली कभी ना बुलाया आपने
-
© Tanveer Alam
Tags
#Shayar #Shayari #Muhabbat #Mohabbat #Love #Ishq #Ashiqi #Zindagi #Life #Lover #GF #BF #GirlFriend #BoyFriend #VelentineDay #LoveDay #Kavi #Kavita #Prem #Majnu #Sad #Happy #Romanctic #Romance #Ankhe #Diwana #Diwangi #Mehbooba #Sham #Subah #Ansu #Sanam #Dil #Heart #Sanse #Janu #Babu #Shona #Galiya #Chehra #Noor #Song #Singer #Lyrics #Geet #Mumbai #India #Bollywood #Maahir #TanveerAlam #Tanveer #Alam #TAMaahir #AlamTanveer #Poet #Ghazal #Lekhak #Lekhni #Qalam #Writting #Write #Girl #Boy #Ladka #Ladki #Maary #MarrayMe #LoveMe #LoveYou #ILoveYou #LoveYouSoMuch #LoveInLife #Lovely
Comments
Post a Comment